ग्रेटर नोएडा : मथुरापुर में 1.30 करोड़ की लागत से बने मॉडल प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन


ग्रेटर नोएडा, 19 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर गांव में 1.30 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉडल प्राइमरी स्कूल का बुधवार को उद्घाटन किया गया। योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने स्कूल का उद्घाटन किया। यह स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करेगा।

स्कूल में बच्चों की बेसिक जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है। क्लास रूम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बच्चों को एक आरामदायक और प्रभावी अध्ययन का माहौल मिल सके। हर क्लासरूम में विशेष टच स्क्रीन लगाई गई है, जिससे बच्चों को आधुनिक तकनीक का फायदा मिल सकेगा। इसके अलावा, बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें वाटर कूलर्स की सुविधा मौजूद है, ताकि वह ठंडा और साफ पानी पी सकें।

मंत्री संदीप सिंह ने उद्घाटन के दौरान कहा, “योगी सरकार हमेशा बच्चों के भविष्य के लिए अग्रसर रही है। इसी दिशा में यह मॉडल प्राइमरी स्कूल बनाया गया है, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छा और सुरक्षित पढ़ाई का माहौल मिल सके। हम चाहते हैं कि हर बच्चा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करे और उसका समग्र विकास हो।”

मीडिया से बात करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि आज यहां नोएडा में हम सब लोग एकत्रित हुए हैं और जिस तरह से हम सब लोग देख पा रहे हैं कि एक परिषदीय विद्यालय के प्रांगण में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। आप स्वयं इस विद्यालय को देखेंगे, यह होंडा के द्वारा सीएसआर के माध्यम से हमारे विभाग के साथ मिलकर बनाया गया है। यह विद्यालय अत्याधुनिक और बेहतर डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, जहां बच्चों के पढ़ने-लिखने के लिए सारी सुविधाएं और व्यवस्था सुचारू रूप से बनाई गई हैं। यह दर्शाता है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर किस तरह से बदलने वाली है और हमारी सरकार एक विजन को लेकर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में हमने जो शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का बेड़ा उठाया है, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है। हम सब लोगों का लक्ष्य है कि प्रदेश की शिक्षा, खास तौर पर परिषदीय शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाना। यह विद्यालय उसका एक जीता-जागता उदाहरण है। जब विज़न अच्छा होता है, सोच सकारात्मक होती है और हम अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ते हैं, तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है। उसी का स्वरूप इस विद्यालय में हम सब लोग देख रहे हैं।

संदीप सिंह ने आगे कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे, जो ज्यादातर कम संपन्न परिवारों से आते हैं, उन्हें हर सुविधा से जोड़ने का प्रयास मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है उसमें हम सब सफल होते दिखाई दे रहे हैं। मैं अपने हृदय से होंडा फाउंडेशन और सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस विद्यालय में अपने सीएसआर के माध्यम से योगदान दिया और हमारे साथ मिलकर कार्य किया।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button