नोएडा में एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेटियों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता


नोएडा, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर के पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर 91 में आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित एचपीवी टीकाकरण अभियान का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने बच्चियों और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए देश में तेजी से बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के मामलों पर जागरूकता फैलाने की अपील की।

उन्होंने कहा, “अगर हम पाप-पुण्य में विश्वास रखते हैं, तो बच्चियों को इस बीमारी से बचाना सबसे बड़ा पुण्य होगा।”

उन्होंने एचपीवी वैक्सीन को भविष्य में निवेश बताते हुए सांसदों से अपील की कि यह प्रस्ताव देश के स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाया जाए, ताकि इसे राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता दी जा सके।

राज्यपाल ने यह भी कहा, “विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का हर नागरिक स्वस्थ होगा।” उन्होंने कंपनियों से सीएसआर फंड का प्रयोग शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करने की अपील की, ताकि समाज का हर वर्ग सशक्त बन सके।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, ट्राइसाइकिल, टूलकिट और टैबलेट वितरित किए गए। साथ ही छात्राओं को वैक्सीनेशन किट भी प्रदान की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आंगनबाड़ी और स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। राज्यपाल ने वैक्सीनेशन सेंटर तथा विभिन्न विभागों के स्टाल्स का निरीक्षण किया और सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन अवेयरनेस वीडियो का प्रसारण भी देखा।

उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से अच्छे संस्कार देना जरूरी है, क्योंकि बच्चे ईश्वर का साक्षात रूप होते हैं। उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाव की भी सलाह दी और बाल साहित्य को बढ़ावा देने की बात कही।

इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, एमएलसी नरेंद्र भाटी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी वैक्सीन के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में कुल 506 छात्राओं का टीकाकरण किया गया।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button