उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री धामी रेस्क्यू ऑपरेशन की खुद कर रहे मॉनिटरिंग, रेस्क्यू मिशन तेज करने के दिए निर्देश


देहरादून,12 नवंबर (आईएएनएस) । उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन के बाद 36 मजदूरों के फंस जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू ऑपरेशन पर खुद नजर बनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तरकाशी में सिलवयारा डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग के एक हिस्से के टूटने की खबर मिली है। सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन को तेज करने का निर्देश दिया है। स्वयं भी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। सुरंग में फँसे सभी कर्मचारियों के सकुशल बाहर निकलने की कामना करता हूं।”

–आईएएनएस

स्मिता/एसजीके


Show More
Back to top button