हमास और इस्राइल का युद्ध में हमास ने कहा- झूठ फैलाने में माहिर इस्राइली सेना

हमास और इस्राइल का युद्ध में हमास ने कहा- झूठ फैलाने में माहिर इस्राइली सेना

हमास और इस्राइल का युद्ध जारी है। लगातार इस्राइली सेना गाजा स्थित हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इसी बीच, गाजा स्थित शिफा अस्पताल में सुरंग होने का इस्राइली सेना ने दावा किया है। हमास ने कहा, इस्राइली सेना झूठ में माहिर है।

हमास और इस्राइल का युद्ध जारी है। इस्राइल लगातार गाजा स्थित हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। सात अक्तूबर को हमास द्वारा इस्राइल पर दागे गए पांच हजार रॉकेट के बाद से ही यह भीषण युद्ध शुरू हुआ। इस्राइल ने गाजा स्थित सबसे बड़े अस्पताल में हमास के कृत्यों की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि हमास ने एक बंदी सैनिक की हत्या कर दी। साथ ही इस्राइली सेना ने अल शिफा अस्पताल में बीते दिनों हथियारों का जरीखा पकड़े का दावा किया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया में सेना ने एक वीडियो जारी किया था।

इस्राइली सेना का दावा, हमास ने की हत्या
इस्राइली सेना ने कहा कि हमास ने सात अक्तूबर को सीमा पार हमले के बाद गाजा में कई लोगों को अपरहण बनाया गया, जिनकी तलाश जारी है। अपहरण किए गए लोगों में एक 19 वर्षीय इस्राइली सैनिक नोआ मार्सियानो भी था। पिछले हफ्ते नोआ का शव शिफा के पास से बरामद किया गया था। हमास ने दावा किया था कि इस्राइली हवाई हमले में वह मारा गया। इस्राइली सेना ने कहा कि फोरेंसिक जांच में पाया गया कि उस पर कई हमले किए गए थे। मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, नोआ को हमास के आतंकवादियों द्वारा शिफा अस्पताल की दीवारों के अंदर ले जाया गया था। जहां हमास के एक आतंकवादी ने उसकी हत्या कर दी थी

इस्राइल ने कहा- शिफा में मिली 55 मीटर लंबी सुरंग
इस्राइल द्वारा जारी वीडियो में दावा किया गया कि गाजा स्थित अस्पताल शिफा के नीचे 55 मीटर लंबी सुरंग है। इस्राइल का दावा है कि गाजा में सुरंगों, बंकरों का एक बड़ा नेटवर्क है। हालांकि हमास ने इस बात से इनकार किया है।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक मुनीर एल बार्श ने सुरंग पर इस्राइली सेना के बयान को झूठ करार दिया। उन्होंने कहा, वे आठ दिनों से अस्पताल में हैं और वहां ऐसा कुछ नहीं है।

वहीं इस्राइल ने अल शिफा अस्पताल के अंदर बंधकों का वीडियो साझा किया। जिसमें दिख रहा है कि एक घायल व्यक्ति को कई हथियारबंद लोग अंदर ले जा रहे हैं। जबकि दूसरे व्यक्ति को अस्पताल के भीतर जबरन खींचकर लाया जा रहा है। इस्राइली सेना ने रविवार को यह वीडियो जारी किया।

 

E-Magazine