बीते एक दशक में देश के कोने-कोने पहुंची प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आम आदमी को मिल रहा फायदा


रांची, 9 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना को 9 मई 2015 को केंद्र सरकार की ओर से लॉन्च किया गया था। पीएमजेजेबीवाई के तहत 436 रुपए में 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है। मौजूदा समय में देश में करोड़ों लोगों को इस बीमा योजना का फायदा मिल रहा है।

झारखंड के पलामू जिले में पीएमजेजेबीवाई के लाभार्थी रवि शंकर भारती ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि पांच वर्ष पूर्व इस योजना के बारे में मुझे जानकारी मिली थी। इसके बाद मैंने इस योजना में अपना पंजीकरण कर दिया था और अब मुझे 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिल रहा है। मेरे साथ परिवार के चार अन्य लोग भी इस योजना से जुड़े हुए हैं।

योजना के अन्य लाभार्थी प्रभुदयाल तिवारी ने कहा कि पीएमजेजेबीवाई गरीब लोगों के लिए संजीवनी है। इसमें 436 रुपए प्रति वर्ष के प्रीमियम में 2 लाख का बीमा कवर मिलता है। इससे मुश्किल समय में बहुत राहत मिलती है।

तिवारी ने आगे कहा कि वह ऐसी योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हैं।

झारखंड के साहिबगंज जिले में लाभार्थी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएमजेजेबीवाई एक बहुत अच्छी योजना है। इसमें 436 रुपए प्रति वर्ष के प्रीमियम में 2 लाख रुपए का जीवन बीमा मिला है और किसी भी कारण से मृत्यु होने पर यह राशि सीधे आपके परिवारजनों में मिलती है। ऐसे में सभी लोगों को इस योजना का फायदा लेना चाहिए।

कोडरमा जिले में योजना के लाभार्थी ने आईएएनएस से कहा कि अन्य बीमा प्रीमियम के मुकाबले पीएमजेजेबीवाई का प्रीमियम काफी सस्ता है। इसके साथ ही कवर भी 2 लाख रुपए का मिलता है।

अन्य लाभार्थी ने योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएमजेजेबीवाई का लाभ सभी लोगों को लेना चाहिए।

पीएमजेजेबीवाई पर आईएएनएस से बातचीत करते हुए पलामू में बंधन बैंक के कर्मचारी आदर्श कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 50 वर्ष की उम्र के लोग किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत महज 436 रुपए के वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है।

कुमार ने आगे बताया कि इस योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। खाताधारक बैंक आकर इस योजना की जानकारी स्वयं ले रहे और पंजीकरण करा रहे हैं।

वहीं, कोडरमा जिले में बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी ने आईएएनएस को बताया कि पीएमजेजेबीवाई का उद्देश्य उन लोगों तक बीमा कवरेज पहुंचाना है, जिनके पास कोई बीमा उपलब्ध नहीं है। इसमें बेहद कम प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button