पहली छमाही में चीन के कुल सेवा आयात-निर्यात की मात्रा 38.87 खरब युआन

बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2025 की पहली छमाही में चीन के सेवा व्यापार में लगातार इजाफा हुआ, कुल आयात-निर्यात 38.8726 खरब युआन तक पहुंचा, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.0 प्रतिशत ज्यादा है।
इस कुल मात्रा में, निर्यात 16.883 खरब युआन रहा, जिसमें 15.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि आयात 21.9896 खरब युआन है, जिसमें 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सेवा व्यापार घाटा 5.1066 खरब युआन तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 152.21 अरब युआन कम है।
चीन के सेवा आयात-निर्यात की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं। ज्ञान-प्रधान सेवाओं के व्यापार में वृद्धि जारी रही। इस वर्ष की पहली छमाही में ज्ञान-प्रधान सेवाओं का कुल आयात-निर्यात 1,502.54 अरब युआन रहा, जिसमें 6.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें, अन्य वाणिज्यिक सेवाओं और दूरसंचार कंप्यूटर और सूचना सेवाओं का आयात और निर्यात क्रमशः 3.1 प्रतिशत और 12.7 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ क्रमशः 639.1 अरब युआन और 529.38 अरब युआन तक पहुंच गया।
ज्ञान-प्रधान सेवाओं का कुल निर्यात 865.04 अरब युआन रहा, जो 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जबकि, ज्ञान-प्रधान सेवाओं का आयात कुल 637.5 अरब युआन रहा, जिसमें 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। व्यापार अधिशेष 227.54 अरब युआन रहा, जो गत वर्ष की तुलना में 40.92 अरब युआन ज्यादा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/