ओडिशा को एक इंडस्ट्रियल पावर हाउस बनाने की दिशा में हमने आज एक नई ऊर्जा हासिल की: मोहन चरण माझी
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार और विभिन्न कंपनियों के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दिल्ली में आयोजित ‘ओडिशा इन्वेस्टर्स मीट’ पर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज ओडिशा सरकार ने केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग, पेट्रोल एनर्जी, और इंडिया पेट्रोल लिमिटेड के साथ कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कुल 13 परियोजनाओं के लिए एमओयू साइन किए गए हैं, जिससे ओडिशा में लगभग एक करोड़ रुपये का निवेश होगा।
उन्होंने कहा कि ओडिशा को एक औद्योगिक शक्ति केंद्र (इंडस्ट्रियल पावर हाउस) बनाने की दिशा में हमने आज एक नई ऊर्जा हासिल की है। अन्य कंपनियों के साथ हमारी साझेदारी में रसायन (केमिकल), टेक्सटाइल, आईटी सेक्टर, और सेमीकंडक्टर सेक्टर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हमारे साथ संपर्क और प्रस्ताव पेश किए गए हैं। ओडिशा की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और आज यह राज्य देश में अग्रणी है। आज जो एमओयू साइन हुए हैं, वे केंद्र सरकार के नवाचार (इनोवेशन) को बढ़ावा देने की दिशा में हमारा एक सफल कदम हैं, और इससे हमें लाभ मिलेगा।
सीएम मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मंत्री संपद स्वैन के साथ उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नेताओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होते देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। ये साझेदारियां ओडिशा के औद्योगिक विकास को गति देंगी, रोजगार पैदा करेंगी और हमारे राज्य को एक शीर्ष निवेश गंतव्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगी।”
–आईएएनएस
एफजेड/