चैंपियंस ट्रॉफी : सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला, आंकड़ों में कंगारुओं का पलड़ा भारी


नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। नॉकआउट मैचों में हमेशा ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी जाती है। इस बार भारतीय टीम 2023 में अपने घर पर हुए विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी।

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें तीनों मैच जीतकर टॉप पोजीशन हासिल की। अब उनकी नजरें सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचने पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित अपने मैचों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 352 रन के भारी भरकम लक्ष्य को 48वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 151 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और भारत ने 57 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा 10 मैच बिना परिणाम के रहे हैं। दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी और अन्य आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा है। दोनों टीमों के बीच 18 आईसीसी वनडे मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 7 में जीत हासिल की है।

आईसीसी नॉकआउट राउंड में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले कड़े रहे हैं। दोनों टीमों ने नॉकआउट मुकाबलों में 4-4 बार जीत हासिल की है, लेकिन हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार तीन नॉकआउट मैचों में हराया है। भारतीय टीम के लिए यह आंकड़ा चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि 2011 के वर्ल्ड कप के बाद से भारत को आईसीसी नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई जीत नहीं मिली है।

आईसीसी नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड: 1998 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की थी, वहीं 2000 में भी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बाद 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, जबकि 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। 2011 में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की, लेकिन 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में भारत को हराया।

दूसरी तरफ, भारत की टीम इस बार बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। खासतौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें हैं। कोहली और रोहित का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है, और दोनों खिलाड़ी इस मैच में अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान देने की कोशिश करेंगे।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 49 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2367 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 45 मैचों में 2379 रन बनाए हैं और 8 शतक लगाए हैं। दोनों का ही औसत इन मैचों में 50 से ऊपर का रहा है। भारत को उम्मीद है कि ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी अपनी टीम को सेमीफाइनल में जीत दिलाने में सफल होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के इस सेमीफाइनल मैच में पिच भी अहम भूमिका निभाएगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्पिनरों के लिए परिस्थितियां मुफीद रही हैं, और पिछले मैचों में भी स्पिनरों ने बीच के ओवरों में सफलता हासिल की थी। हालांकि यह सेमीफाइनल मुकाबला ताजा पिच पर होगा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के रिकॉर्ड इस प्रकार हैं: कुल मैच 61 खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 मैच जीते गए और टारगेट का पीछा करते हुए 36 मैच जीते गए। यहां का सबसे उच्चतम स्कोर 355/5 है, जबकि सबसे निम्नतम स्कोर 91 रहा है। चेज करते हुए सबसे उच्चतम स्कोर 287/8 है। पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 229 रहा है।

इस मैच में एक और दिलचस्प पहलू यह है कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘स्पिन चौकड़ी’ उतारने का दांव हो सकता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरा था, और यह रणनीति सफल भी रही थी। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस रणनीति को अपनाता है, या फिर वे अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव करेंगे। भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में यहां 9 विकेट झटके थे, जिसमें ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस बार भी सेमीफाइनल में स्पिनरों का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास इस समय बेन द्वार्शुईस, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन और एडम जंपा हैं, जो भारत के लिए चुनौती पेश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय एडम जंपा के रूप में एक बढ़िया स्पिनर हैं और विराट कोहली के साथ उनका मुकाबला देखने लायक होगा। टीम में मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के रूप में पांच पार्ट टाइम स्पिनर मौजूद हैं।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वार्शुईस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस


Show More
Back to top button