महंगाई और बेरोजगारी के मामले में अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस : ज्योतिरादित्य सिंधिया
![महंगाई और बेरोजगारी के मामले में अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस : ज्योतिरादित्य सिंधिया महंगाई और बेरोजगारी के मामले में अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस : ज्योतिरादित्य सिंधिया](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502123326470.jpeg)
भोपाल, 12 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर किए गए हमले पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस को इतिहास के पन्ने पलटकर देखना चाहिए और अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया बुधवार को भोपाल पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल मंगू भाई पटेल और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर दिए गए बयान का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि इतिहास के पन्ने पलटें, क्योंकि वर्ष 2014 में महंगाई की दर लगभग साढ़े आठ-नौ प्रतिशत से ज्यादा थी, जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साढ़े चार-पांच प्रतिशत पर लाया गया है। बेरोजगारी की दर कांग्रेस के जमाने में 10 प्रतिशत थी, जो आज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में तीन प्रतिशत तक आ गई है।
उन्होंने एनपीए का जिक्र करते हुए कहा कि वैसे ही एनपीए का बोझ कांग्रेस द्वारा देश के ऊपर रखा गया था, जो यूपीए के समय में करीब 11 प्रतिशत था, क्रोनी कैपिटलिज्म का राज्य चल रहा था, वर्तमान में प्रधानमंत्री ने पूर्ण रूप से बैलेंस शीट को साफ कर दो दशमलव छह प्रतिशत तक सीमित कर दिया है। कांग्रेस को प्रधानमंत्री और एनडीए की सरकार पर टिप्पणी करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। विकास के मामले में भारत 11वें नंबर पर था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज विकास दर में पांचवें नंबर पर आ गया है। वर्ष 2027 तक हम जर्मनी और जापान से भी आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर आने वाले हैं।
राजधानी भोपाल में आगामी समय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष रुचि मध्य प्रदेश के विकास और प्रगति में रही है। बहुत बड़ी-बड़ी योजनाएं मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री ने दी हैं। 55 हजार करोड़ रुपये की केन-बेतवा और 45 हजार करोड़ रुपये की काली सिंध पार्वती परियोजना मिली है। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है, इसमें प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति से हम सभी को नई ऊर्जा मिलेगी।
–आईएएनएस
एसएनपी/सीबीटी