तेलंगाना में योगी आदित्यनाथ चुनावी हुंकार में बोले- यूपी में अब नो दंगा नो पंग्गा सब कुछ चंगा…

तेलंगाना में योगी आदित्यनाथ चुनावी हुंकार में बोले- यूपी में अब नो दंगा नो पंग्गा सब कुछ चंगा…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेलंगाना के दौरे पर है. इस दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मुद्दों पर बात की, विपक्षियों पर निशाना साधा और अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर की याद दिलाई.

अपने चुनावी संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि तेलंगाना की धरती को कोटि-कोटि नमन…तेलंगाना के लोगों ने बहुत संघर्ष किया. तेलंगाना राज्य के आंदोलन में संघर्ष किया. सीएम योगी ने कहा कि लोगों ने अपनी आहुति देकर राज्य का निर्माण किया है. तेलंगाना आज 3 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है. तेलंगाना माफिया,भू-माफिया की चपेट में है. 2017 से पहले यूपी में भी माफिया हावी थे. यूपी में पहले दंगा और माफियागिरी चलती थी.

यूपी में अब नो दंगा नो पंग्गा सब कुछ चंगा. विश्व स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है.आज ही के दिन बाबा साहब ने संविधान बनाया. आज संविधान दिवस के साथ 26/11 हमला हुआ था. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं. आज के दिन मुंबई में आतंकियों ने हमला किया था. ये नया भारत कोई छेड़ता है तो भारत छोड़ता नहीं है.

हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज का सफर करता है. यूपी में 6 वर्ष में 55 लाख गरीबों को आवास दिये. यूपी में 3 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनाए गए. 4 करोड़ गरीबों के घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचाई गई.यूपी में 6 वर्ष में 6 लाख युवाओं को रोजगार दिया. तेलंगाना में पेपर लीक हो रहे सरकार मौन है. 4 लाख लोगों को जल्द ही नौकरी दी जाएगी.

ये कहते थे देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. कांग्रेस कहती थी देश में पहला अधिकार मुसलमानों का है. मोदी ने कहा देश में पहला अधिकार गरीबों का है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है.

E-Magazine