छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शिक्षक ने दी खौफनाक सजा, बच्चे को पेड़ से लटकाया


सूरजपुर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके के लोगों को झकझोर दिया है। यहां एक स्कूल में एक मासूम बच्चे को सिर्फ इसलिए पेड़ से लटका दिया गया, क्योंकि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार को हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बच्चे के परिजनों और स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के माता-पिता में आक्रोश व्याप्त है। वीडियो में साफ दिख रहा था कि स्कूल के प्रबंधन ने सात साल के बच्चे को स्कूल परिसर में स्थित अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे लटका रखा था। बच्चा केजी-2 का छात्र है। इस मामले में लोगों ने प्रशासन और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

शिकायत मिलते ही रामानुजनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लफड़ा ने तुरंत संज्ञान लिया और वीडियो से घटना की पुष्टि की। थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घटना एक स्कूल के अंदर हुई और यह कृत्य स्कूल प्रबंधन की जानकारी में किया गया है। बच्चे को न सिर्फ पेड़ से लटकाया गया, बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना भी की गई। यह सजा न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध है। बच्चे को स्कूल स्टाफ की निगरानी में इस तरह की सजा दी गई, इसलिए यह सीधे-सीधे बाल संरक्षण कानून का उल्लंघन माना गया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। घटना से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटना सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

–आईएएनएस

पीआईएम/डीकेपी


Show More
Back to top button