इन-सॉल्यूशन ग्लोबल को पीपीआई इशू करने को लेकर आरबीआई से मिला अप्रूवल

इन-सॉल्यूशन ग्लोबल को पीपीआई इशू करने को लेकर आरबीआई से मिला अप्रूवल

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पेमेंट इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी इन-सॉल्यूशन ग्लोबल लिमिटेड (आईएसजी) को आरबीआई की ओर से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) जारी करने और संचालन के लिए पेमेंट सिस्टम सेटअप करने का अप्रूवल मिल गया है।

पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम एक्ट की तरह यह अप्रूवल आईएसजी के इनोवेशन और कटिंग एज डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन डिलिवर करने के उद्देश्य को लेकर एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

इस प्राधिकरण के साथ, आईएसजी ऐसे पीपीआई पेश करने के लिए तैयार है जो ग्राहकों की एक बड़ी संख्या की जरूरतों को पूरा करते हैं, जिससे सुरक्षित और बेहतर लेनदेन संभव हो।

पीपीआई के साथ यूजर्स को अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फंड लोड, इकट्ठा और खर्च करने में मदद मिलेगी। इसी के साथ यूजर्स की रोजमर्रा के पैसों से जुड़े काम में पहले से अधिक सुविधा सुनिश्चित होगी।

आईएसजी की सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक एडेलिया कैस्टेलिनो ने कहा, “आरबीआई से इस अप्रूवल के साथ ऑथोराइजेशन पाकर हम बहुत खुश हैं।”

उन्होंने आगे कहा, पीपीआई के साथ यूजर्स को उनके वाइड रेंज के पेमेंट ट्रांजैक्शन को मैनेज करने की सुविधा मिलेगी। हमारा उद्देश्य इन सर्विस का विस्तार उन लोगों तक करना है, जो कन्वेंशनल बैंकिंग और कार्ड की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाते।

इस अप्रूवल के साथ हमारी पहुंच को बढ़ावा मिलेगा और हम इनोवेटिव सॉल्यूशन को व्यवसायों और ग्राहकों को रेगुलेटरी स्टैंडर्ड के साथ डिलिवर करने में सक्षम होंगे।

आईएसजी में इनोवेटिव बिजनेस सॉल्यूशंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यजीत खाड़े ने कहा, हम पीपीआई लाइसेंस प्राप्त करने को लेकर गौरव महसूस कर रह हैं।

इसी के साथ हम रेगुलेशन के साथ इनोवेटिव पेमेंट सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अप्रूवल को साथ हमारी स्थिति विश्वसनीय पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में पहले से और अधिक मजबूत होती है।

हम ट्रांजिट, एजुकेशन, हेल्थकेयर जैसी अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए उनकी पेमेंट से जुड़ी बाधाओं को दूर कर पीपीआई ऑफरिंग को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

कुछ चुनिंदा बड़ी वित्तीय संस्थाओं को सेवा देते हुए और इनोवेटिव पेमेंट सॉल्यूशन प्रदान करते हुए आईएसजी भारत में डिजिटल पेमेंट को नया आकार देने को लेकर प्रतिबद्ध रहेगा।

आईएसजी की स्थापना 2004 में हुई थी और यह डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन में एक विश्वसनीय अग्रणी है, जो सुरक्षित, स्केलेबल और इनोवेटिव सर्विस प्रदान करता है। कंपनी पेमेंट सेक्ट में एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए व्यवसायों और ग्राहकों को सशक्त बनाती है।

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम

E-Magazine