भारत के 245 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका लंच तक 49/1

भारत के 245 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका लंच तक 49/1

सेंचुरियन, 27 दिसंबर (आईएएनएस) विश्वसनीय बल्लेबाज केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 245 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने इसका पीछा करते हुए लंच तक एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं।

मोहम्मद सिराज ने एडन मारक्रम को आउट कर मेजबान टीम को शुरूआती झटका दिया लेकिन इसके बाद डीन एल्गर और टोनी डीज़ॉर्ज़ी ने दूसरे विकेट के लिए अविजित 38 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। लंच के समय एल्गर 29 और डीज़ॉर्ज़ी 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दूसरे दिन का पहला सत्र दक्षिण अफ़्रीका के नाम ही कहा जाएगा क्योंकि भारत को 245 के स्कोर पर समेटने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने सिर्फ़ एक ही विकेट खोया है। ज़ॉर्ज़ी और एल्गर के बीच अब तक 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मारक्रम के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की और विपक्षी टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पहले 16 ओवरों में अपने सभी गेंदबाज़ों को आज़माने पर मजबूर किया।

इससे पहले राहुल ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। सेंचुरियन में राहुल ने दूसरी सेंचुरी पूरी की। 2021 में राहुल ने इसी मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही शतक लगाया था। राहुल 137 गेंदों में 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। राहुल को आंद्रे बर्गर ने आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया।

एक समय भारतीय टीम 121 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और लग रहा था कि टीम 150 के पहले ही समाप्त हो जाएगी। लेकिन केएल राहुल एक छोर पर जमे रहे। उनका पहले साथ दिया शार्दुल ठाकुर ने और फिर सिराज के साथ भी एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुूई।

राहुल ने सिराज के साथ नौंवें विकेट के लिए 47 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सिराज के 238 के स्कोर पर आउट होने के बाद राहुल टीम के 245 के स्कोर पर आउट हो गए जिससे भारतीय पारी सिमट गयी। सिराज ने 22 गेंदों में पांच रन बनाये। सिराज को गेराल्ड कोएत्जी ने आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 59 रन पर पांच विकेट और आंद्रे बर्गर ने 50 रन पर तीन विकेट लिए जबकि मार्को यानसन और कोएत्जी को एक-एक विकेट मिला।

–आईएएनएस

आरआर

E-Magazine