राजस्थान : होली में जोधपुर का बाजार गुलजार, बच्चों को आकर्षित कर रही हथौड़ा वाली पिचकारी


जोधपुर, 11 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में होली का खुमार देखने को मिल रहा है। बाजारों में रंगों के इस त्योहार से जुड़ी कई तरह की सामग्रियां मौजूद हैं, जिन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से बच्चे, बूढ़े और जवान खरीद रहे हैं। राजस्थान के जोधपुर का बाजार भी होली के कारण काफी गुलजार है।

देशभर में होली बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार की रौनक भी बढ़ती जा रही है। बाजार में कई तरह की पिचकरिया हैं, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इनके अलावा विभिन्न रंगों के गुलाल का बाजार भी गर्म है। इस बार लोगों को हर्बल गुलाल ज्यादा प्रभावित कर रहा है। सिलेंडर में भरा गुलाल भी बड़ों को आकर्षित कर रहा है।

होली के सामानों के विक्रेता कन्हैयालाल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “इस बार होली और जुमा साथ-साथ में है। इस बार मौसम इतना गर्म हो गया है कि होली का त्योहार बहुत ज्यादा मनाया जाएगा। लोगों को आकर्षित करने के लिए पेन, बेलन, छड़ी जैसे कई आकृति वाली पिचकारी बाजार में उपलब्ध हैं। बच्चे इसे खूब पसंद कर रहे हैं। जितने भी खिलौने और गुलाल बाजार में आए हैं, उन सभी की बिक्री बहुत ज्यादा हो रही है।”

होली की खरीददारी करने आए एक शख्स ने बताया कि “बच्चों के लिए दुकान से कलम वाली पिचकारी ली है। गुलाल और गुब्बारे लिए भी हैं, जिन्हें देखने के लिए बच्चे बहुत उत्साहित हैं। इस बार बाजार में रंगों, पिचकारी और गुलाल के कई सारे वैरायटी मौजूद हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।”

एक अन्य शख्स ने बताया कि “बाजार में हथौड़ा वाली पिचकारी खूब चल रही है, इसे बच्चे बहुत पसंद कर रहे हैं। मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि वो पानी नहीं, बल्कि गुलाल से खेलें। सभी मोहब्बत और प्यार से रंगों के इस त्योहार को मनाएं।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button