उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रैक पर पत्थर रख रची गई थी साजिश


रायबरेली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। चंपा देवी पुल के नजदीक रेलवे ट्रैक पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा बड़े पत्थर रख दिए गए थे। सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।

इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। आरपीएफ मामले की छानबीन कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली में एक तहरीर प्राप्त हुई है। इस मामले को आरपीएफ देख रहा है। वही इसकी छानबीन कर रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पुल पर हुई है। रनिंग रेल के बीच कुछ पत्थर रखे दिखाई दिए। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी और स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि इन पत्थरों को वहां रखने के पीछे किसकी साजिश है।

बछरावां क्षेत्र के वरिष्ठ खंड अभियंता ने शहर कोतवाली में तहरीर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ माह से ट्रेन हादसा कराने के उद्देश्य से लगातार साजिश की जा रही है। कहीं पत्थरबाजी, तो कहीं ट्रेन के रास्ते पर लोहे के रॉड भी रखे जा चुके हैं। किसी भी मामले में साजिशकर्ता का नाम सामने नहीं आया है।

–आईएएनएस

विकेटी/एकेजे


Show More
Back to top button