महाराष्ट्र : पनवेल में सगे भाई की पत्थर से मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार


मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। नवी मुंबई के पनवेल सिटी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपने सगे भाई की पत्थर से मारकर हत्या कर दी। यह घटना करंजडे सेक्टर 7 में 25 सितंबर की रात 8:37 बजे घटी। डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और महज एक घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक दत्तू वाल्या काले (38) की हत्या उसके सगे भाई नागेश वाल्या काले ने की। घटना की सूचना पर बिट मार्शल के पुलिसकर्मी विलास करंडे और राजेंद्र केनी तुरंत मौके पर पहुंचे। जानकारी मिली कि नागेश फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उसे करंजडे में उसके घर से ही धर दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ में नागेश ने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि दत्तू का उसके चचेरे भाई की पत्नी के साथ कथित अवैध संबंध था, जिसके चलते पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर नागेश ने दत्तू के सिर पर पत्थर से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पनवेल सिटी पुलिस स्टेशन में मृतक के बेटे दीपक काले की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन 3) प्रशांत मोहिते ने पत्रकारों से कहा, “आरोपी नागेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पुलिस हिरासत में है, और मामले की गहन जांच की जा रही है। हम यह पता लगाएंगे कि हत्या के पीछे और कोई वजह तो नहीं थी।” उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

करंजडे इलाके में हुई इस हिंसक घटना से स्थानीय निवासी हैरान हैं। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी झगड़े होते थे, लेकिन किसी को इतने भयावह अंत की उम्मीद नहीं थी। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मजदूरी करते थे और परिवार का गुजारा मुश्किल से चलता था। पुलिस अब नागेश के आपराधिक इतिहास और अन्य संभावित साक्ष्यों की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button