काशी में लोगों ने अपने घरों पर लगाया ‘हम हैं मोदी का परिवार’ के पोस्टर

काशी में लोगों ने अपने घरों पर लगाया ‘हम हैं मोदी का परिवार’ के पोस्टर

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ‘मोदी का परिवार’ अभियान सुर्खियों में आ गया है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थानीय लोगों ने अपने घर के बाहर ‘हम हैं मोदी का परिवार’ के पोस्टर लगा दिया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी देशवासियों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। यही उनका परिवार है।

सुर्खियों में क्यों आया ‘मोदी का परिवार’ अभियान
लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन ने बिहार में मेगा रैली की। इसी रैली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसी टिप्पणी की जिससे विवाद खड़ा हो गया है। अब भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ नाम से अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी एक्स प्रोफइल के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ रहे हैं।

राजद सुप्रीमो के किस बयान पर छिड़ा विवाद
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणियां कीं। लालू ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं, ज्यादा संतान होने वाले लोगों को लेकर प्रधानमंत्री बोलते हैं कि परिवार के लिए लोग लड़ रहे हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि आपके पास परिवार नहीं है। लालू यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आप हिन्दू भी नहीं हैं। जब आपकी माताजी का निधन हुआ तो बाल-दाढ़ी नहीं बनवाई, जबकि हर हिन्दू अपनी मां के शोक में केश-दाढ़ी बनवाता है।

E-Magazine