बिहार के जमुई में पुलिस बनकर लुटेरों ने टीचर के घर से लूटे 15 लाख रुपए के गहने


पटना, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले के सिमरताला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस की वर्दी पहने आधा दर्जन लुटेरों ने सरकारी स्कूल के टीचर संजीव कुमार के घर में घुसकर लगभग 15 लाख रुपए के आभूषण लूट लिए।

दिनदहाड़े हुई इस लूट से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। यह घटना सोमवार सुबह करीब 6.35 बजे तेलवा बाजार में हुई।

घटना के समय संजीव कुमार घर पर थे, तभी पुलिस की वर्दी में हथियारों से लैस छह लोग वहां पहुंचे। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्होंने संजीव कुमार से कहा कि चकाई थाने से उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है।

जैसे ही संजीव ने दरवाजा खोला, नकली पुलिसकर्मी जबरन घर में घुस गए और तलाशी लेने लगे। उन्होंने संजीव कुमार की बेटी के शादी के गहने और उनकी पत्नी के गहने लूट लिए।

आरोपियों ने संजीव को चकाई थाने ले जाने की धमकी भी दी और फिर एक कार में बैठकर फरार हो गए। पीड़ित संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि चोरी किए गए गहने उनकी बेटी की आगामी शादी के लिए रखे गए थे और इस घटना से उनका परिवार सदमे में है।

सूचना मिलने पर सिमरताला पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और एक कैमरे में लुटेरों की गाड़ी की तस्वीरें कैद हुई हैं।

थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। इस दुस्साहसिक डकैती से स्तब्ध स्थानीय निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल बढ़ाने की मांग की।

कई ग्रामीणों ने कहा कि अपराधी सुबह-सुबह खुलेआम ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वे कितने बेखौफ हो गए हैं।

–आईएएनएस

एमएस/डीएससी


Show More
Back to top button