यूपी के देवरिया में महिला ने युवक पर पहचान छिपाकर प्रताड़ना का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज


देवरिया, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर आरोप लगाया है कि उसने पहले झूठ बोलकर प्यार के जाल में फंसाया। लड़के ने लड़की को अपना नाम वाजिम अली की जगह रिंटू चौधरी बताया था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा रखी है।

एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने एक अभियोग मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ का अभियुक्त वाजिम अली और उसके परिवार के आठ सदस्यों पर दर्ज कराया था।

विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त के ऊपर दुष्कर्म की धाराओं की वृद्धि की गई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना कोतवाली और सर्विलांस की टीमें लगाई गई है। शीघ्र ही गिरफ्तारी कर इस विवेचना का निस्तारण किया जाएगा।

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादीशुदा मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाया था। इसके बाद धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी देकर जबरिया धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया।

पीड़िता के अनुसार इस बात की लिखित शिकायत जब उसने पुलिस से की तो पुलिस कार्रवाई करने की बजाय टालती रही। इसी बीच, मौका पाकर आरोपी युवक विदेश भाग गया। मामला जब चर्चा में आया तो देवरिया कोतवाली पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button