ब्राजील में पीएम मोदी ने उरुग्वे और बोलीविया के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा


रियो डी जेनेरियो, 7 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उरुग्वे और बोलीविया के राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने दोनों राष्ट्रपति से अलग-अलग बैठकें कीं और कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने डिजिटल सहयोग, आईसीटी, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड यूपीआई, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, ऊर्जा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। चर्चा का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को मजबूत करना था।

दोनों पक्षों ने भारत-मर्कोसुर अधिमान्य व्यापार समझौते के विस्तार में रुचि व्यक्त की, जिसका उद्देश्य आर्थिक क्षमता और व्यापार को खोलना है। प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हाल ही में हुए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए राष्ट्रपति ओरसी के प्रति आभार व्यक्त किया और आतंकवाद के सभी रूपों एवं अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ उरुग्वे की एकजुटता की सराहना की।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्क कैटकोरा ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और इस क्षेत्र में स्थायी एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी विकसित करने की क्षमता को पहचाना। प्रधानमंत्री ने मार्च-अप्रैल 2025 में ला पाज और देश के कई अन्य हिस्सों में आई भीषण बाढ़ के मद्देनजर बोलीविया के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सौर अलायंस में शामिल होने के लिए बोलीविया को बधाई भी दी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस साल 6 अगस्त को स्वतंत्रता के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के द्वि-शताब्दी समारोह के अवसर पर बोलीविया के लोगों और सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

–आईएएनएस

डीकेपी/डीएससी


Show More
Back to top button