बिहार में पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश, थाना में लगाई आग


दरभंगा, 8 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले के मोरो थाना में असामाजिक तत्व ने आग लगाकर पुलिसकर्मियों को जलाने की कोशिश की। सुरक्षा गार्ड की सक्रियता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी घटना नहीं हो सकी।

पुलिस के मुताबिक, रविवार की देर रात 12.21 से 12.54 के बीच एक संदिग्ध युवक ने मोरो थाने में आग लगा दी। थाने में तैनात रिजर्व गार्ड के प्रयास से बड़ी घटना नहीं हो सकी और आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सोमवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक की तस्वीर कैद हो गई है, जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि घटना का जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी सुरक्षा गार्ड और अधिकारी की सतर्कता में कुछ कमी पाई जाएगी तो उन पर भी कारवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम


Show More
Back to top button