2024 में शीत्सांग के एथलीटों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार परिणाम हासिल किए


बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। हाल ही में आयोजित 2025 शीत्सांग के खेल कार्य सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, 2024 में एथलीटों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 55 स्वर्ण, 44 रजत और 65 कांस्य पदक जीते। विशेषकर शीतकालीन स्कीइंग खेलों में उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं।

बताया गया है कि हाल के वर्षों में शीत्सांग के एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और स्की पर्वतारोहण, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, मैराथन, मध्यम और लंबी दूरी की दौड़, कुश्ती और रेस वॉकिंग जैसी प्रमुख प्रतियोगिताओं में लगातार सफलताएं हासिल की हैं।

राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में, जो कि इसका पहला आयोजन था, शीत्सांग के कुल 25 एथलीटों ने स्की पर्वतारोहण, क्रॉस-कंट्री स्कीइंग, स्नो बोर्ड बाधा दौड़ और अन्य स्पर्धाओं में भाग लिया और 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर संतोषप्रद परिणाम प्राप्त किए। इससे, कुछ हद तक, शीत्सांग के एथलीटों का शीतकालीन प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने और यथाशीघ्र ओलंपिक पोडियम पर पहुंचने का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है।

शीत्सांग के खेल ब्यूरो के संबंधित प्रभारी ने कहा कि शीत्सांग में उत्कृष्ट एथलीटों का निरंतर उभरना और खेल प्रदर्शन में निरंतर सफलताएं विभिन्न शहरों और क्षेत्रों से प्रतिभाओं की निरंतर आपूर्ति पर आधारित हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button