चीन और एससीओ सदस्य देशों के बीच 2024 में व्यापार की मात्रा पांच खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक


बीजिंग, 4 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन ने 2 जुलाई को डेटा जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि 2024 में चीन और शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के बीच व्यापार की मात्रा 512.54 अरब अमेरिकी डॉलर थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि थी। 2025 के पहले पांच महीने में, व्यापार की मात्रा 204.92 अरब अमेरिकी डॉलर थी, जो साल-दर-साल 0.8 प्रतिशत की वृद्धि है, जो एससीओ क्षेत्र में आर्थिक और व्यापार विकास की विशाल क्षमता को प्रदर्शित करता है।

गौरतलब है कि यह जानकारी एससीओ सीमा शुल्क सहयोग कार्य समूह की उसी दिन शानतोंग प्रांत के छिंगताओ में एससीओ प्रदर्शन क्षेत्र में आयोजित 40वीं बैठक से मिली है।

सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग विभाग के प्रभारी ने कहा कि चीन सीमा शुल्क एससीओ सीमा शुल्क सहयोग को बहुत महत्व देता है, सक्रिय रूप से “शांगहाई भावना” का अभ्यास करता है, और बहुपक्षीय और द्विपक्षीय स्तरों पर सदस्य देशों के साथ व्यावहारिक सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन को सक्रिय रूप से बढ़ावा देता है, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक और व्यापार विकास के लिए अच्छी स्थिति बनती है।

यह कार्य समूह बैठक एससीओ शिखर सम्मेलन की सेवा के लिए चीन के सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन का एक सहायक कार्यक्रम है, जिसे चीन के सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन और रूसी संघीय सीमा शुल्क सेवा द्वारा सह-आयोजित किया गया है।

बताया गया है कि बैठक में 10 एससीओ सदस्य देशों और एससीओ सचिवालय के सीमा शुल्क से कुल 34 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button