चुनाव आयोग की तरफ से भाजपा बैटिंग कर रही है : इमरान मसूद


नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा गरमाया हुआ है। ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसदों ने सोमवार को इसके विरोध में संसद भवन से निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दी और हिरासत में ले लिया। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि भाजपा चुनाव आयोग की तरफ से बैटिंग कर रही है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आईएएनएस से कहा, “चुनाव आयोग पर उठाए हर सवाल का जवाब भारतीय जनता पार्टी दे रही है। क्या भाजपा चुनाव आयोग की प्रवक्ता है? दोनों की सांठगांठ है। ऐसा नहीं है तो फ्रंटफुट में भाजपा क्यों खेलना चाह रही है? हमारी लड़ाई चुनाव आयोग से है और हम उनसे सवाल कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग से हमारे जो सवाल हैं, वह स्पष्ट हैं। चुनाव आयोग ने जो दस्तावेज हमें दिए, उसमें झूठ पकड़कर हमने उसे जनता के सामने रख दिया। अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है, लेकिन आयोग की तरफ से भाजपा बैटिंग कर रही है। ऐसे में दोनों का गठजोड़ साफ दिखाई दे रहा है।”

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर कांग्रेस नेता ने सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह उनका एजेंडा है। अगर सामने कोई दूसरा होगा, तो गोलियां चलेंगी, लेकिन अगर उनकी विचारधारा के लोग होंगे, तो वे समझा-बुझाकर मामले को शांत करेंगे। कुछ लोग धर्मस्थल के अंदर जाकर तोड़-फोड़ कर रहे हैं और पुलिस हाथ जोड़कर लोगों को निकाल रही है। ये क्या तमाशा है? वे ऐसी नफरतों को कहां पर लेकर जाएंगे? वे जो बो रहे हैं, उसे काटना भारी हो जाएगा।”

उन्होंने अमेरिका द्वारा बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने पर कहा, “पाकिस्तान खुद आतंकवादी है। ऐसे में अमेरिका सबसे बड़े आतंकवादी को संरक्षण दे रहा है। आईएमएफ से लोन दे रहा है। ऐसे में अमेरिका क्यों आतंकवाद की बात कर रहा है? गाजा में नरसंहार हो रहा है, लेकिन अमेरिका उस पर एक शब्द नहीं बोलता है।”

–आईएएनएस

एससीएच/एएस


Show More
Back to top button