चीन में रियल एस्टेट वित्तपोषण समन्वय व्यवस्था की अहम भूमिका

बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने गुरुवार को न्यूज ब्रीफिंग बुलाई। इसमें वित्तीय पर्यवेक्षण ब्यूरो के उप प्रमुख श्याओ युआनछी ने कहा कि वर्ष 2024 के शुरू में चीन ने रियल एस्टेट वित्तपोषण समन्वय व्यवस्था की स्थापना की। अब इस व्यवस्था से 1 करोड़ 40 लाख आवास के निर्माण और वितरण में सहायता की गई है।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 के अंत तक वाणिज्यिक बैंकों के अचल संपत्ति की “श्वेत सूची” परियोजना के ऋण की राशि 50 खरब 30 अरब युआन रही, जो पूर्व निर्धारित लक्ष्य 40 खरब युआन से अधिक है।
श्याओ युआनछी ने कहा कि 22 जनवरी तक ऋण की राशि में 5 खरब 70 अरब युआन की वृद्धि हुई। “श्वेत सूची” परियोजना के ऋण की राशि 56 खरब युआन तक पहुंच गई है।
“श्वेत सूची” व्यवस्था से रियल एस्टेट परियोजना के निर्माण और वितरण को पर्याप्त और स्थिर वित्तीय सुरक्षा मिली है।
हाल में चीन के अचल संपत्ति बाजार में सक्रिय परिवर्तन हुआ। रियल एस्टेट वित्त पोषण समन्वय व्यवस्था ने घर खरीदारों के कानूनी अधिकार और हितों की रक्षा करने, रियल एस्टेट बाजार को स्थिर बनाने और रियल एस्टेट बाजार के स्थिर और स्वस्थ विकास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/