विश्व आर्थिक मंच: दावोस में एमएमआरडीए टीम की अहम बैठकें, मुंबई के विकास को गति देना लक्ष्य


दावोस, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर डॉ. संजय मुखर्जी के नेतृत्व में एमएमआरडीए की एक टीम विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) वार्षिक शिखर सम्मेलन 2026 के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस में है। यह टीम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल का एक हिस्सा है, जिसमें एएमसी-आई विक्रम कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

उनकी दावोस यात्रा का उद्देश्य मुंबई महानगर क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए वैश्विक वित्तपोषण और प्रौद्योगिकी साझेदारी हासिल करना है।

डब्ल्यूईएफ के पहले दिन, प्रतिनिधिमंडल ने क्रॉसरेल इंटरनेशनल के सीईओ पॉल डायसन के साथ एक रणनीतिक बैठक की। क्रॉसरेल इंटरनेशनल यूके स्थित एक विशेषज्ञ सलाहकार फर्म है जो दुनिया भर में प्रमुख परिवहन अवसंरचना कार्यक्रमों का समर्थन करती है। चर्चाओं में सहयोग की पुष्टि की गई और मेट्रो और शहरी परिवहन में ज्ञान साझा करने और क्षमता निर्माण के अवसरों का पता लगाया गया।

एक अन्य महत्वपूर्ण अवसर पर, एमएमआरडीए प्रतिनिधिमंडल ने बर्कले विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्रिस बुश से बातचीत की। यह साझेदारी शहरी विकास में अकादमिक आदान-प्रदान, अनुसंधान सहयोग और नवाचार के नए द्वार खोलेगी, साथ ही मुंबई को भारत और एशिया की प्रतिभा राजधानी बनाने की परिकल्पना की दिशा में एक कदम है और उसे समर्थन प्रदान करती है।

महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी लाने के लिए, विश्व आर्थिक मंच 2026 एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं, निवेशकों और नीति निर्माताओं के साथ केंद्रित चर्चाओं का उद्देश्य प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देना, औद्योगिक साझेदारियों को गति देना, रोजगार सृजन को बढ़ाना और एमएमआर में सतत आर्थिक विकास को समर्थन देना होगा।

एमएमआरडीए द्वारा विश्व आर्थिक मंच 2026 से मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए प्राप्त की जा रही धनराशि, साझेदारियों और वैश्विक गठबंधनों के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए जुड़े रहें।

बता दें कि सीएम फडणवीस के नेतृत्व में जो प्रतिनिधिमंडल दावोस पहुंचा है, उसमें मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) भी शामिल है। एमएमआरडीए का नेतृत्व महानगर आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में एएमसी-आई विक्रम कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

–आईएएनएस

एमएस/


Show More
Back to top button