पत्रिका छ्योशी में शी चिनफिंग का महत्वपूर्ण लेख प्रकाशित


बीजिंग, 15 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की पत्रिका छ्योशी में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग का महत्वपूर्ण लेख प्रकाशित हुआ।

इसका शीर्षक है दृढ़ता से उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा दें। यह दिसंबर 2012 से अप्रैल 2025 तक शी चिनफिंग की प्रमुख चर्चाओं का अंश है।

लेख में कहा गया है कि खुलापन प्रगति लाता है, जबकि बंद होने से पिछड़ापन आता है। चीन का विकास दुनिया से अलग नहीं हो सकता, जबकि दुनिया की समृद्धि चीन की जरूरत है। चीन का खुला दरवाजा बंद नहीं होगा, बल्कि और अधिक व्यापक रूप से खुलेगा।

लेख में कहा गया है कि उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार जारी रखना चाहिए। अतीत में, चीन का आर्थिक विकास खुलेपन की स्थिति में हुआ था। भविष्य में, चीन की अर्थव्यवस्था को अधिक खुली परिस्थिति में उच्च गुणवत्ता वाला विकास हासिल करना होगा।

लेख में यह भी कहा गया है कि विदेशी निवेश के उपयोग पर चीन की नीति नहीं बदली और न ही बदलेगी। चीन हमेशा से विदेशी निवेशकों के लिए आदर्श, सुरक्षित और आशाजनक निवेश स्थल रहा है।

लेख में कहा गया है कि वर्तमान में एकतरफावाद और संरक्षणवाद तीव्र हो रहे हैं। इससे बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार के सामने गंभीर चुनौतियां मौजूद हैं। चीन सही बहुपक्षवाद पर कायम रहता है, समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देता है और सक्रियता से विश्व आर्थिक शासन में भाग लेता है, ताकि खुली विश्व अर्थव्यवस्था का निर्माण हो सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button