आईएमसी: पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

आईएमसी: पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

भारतीय मोबाइल कांग्रेस एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है। यह कार्यक्रम 27 से 29 अक्तूबर तक आयोजित होगा। इस मंच पर दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को रेखांकित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 अक्तूबर) नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में सुबह 9:45 बजे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के 7वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह देश भर में शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित की गई 5जी केस लैब्स के लिए 100 पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसका उद्देश्य भारत की आवश्यकताओं और वैश्विक मांगों के अनुरूप 5जी के इस्तेमाल और उसके विकास को बढ़ावा देना है।
इस पहल से शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा देश को 5जी तकनीक के इस्तेमाल में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस पहल को स्वदेशी दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारतीय मोबाइल कांग्रेस  एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है। यह कार्यक्रम 27 से 29 अक्तूबर तक आयोजित होगा। इस मंच पर दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को रेखांकित, महत्वपूर्ण घोषणाएं करने, स्टार्ट-अप को अपने नवीन उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। आईएमसी 2023 में लगभग 22 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें लगभग 5000 सीईओ स्तर के प्रतिनिधि, 230 प्रस्तुतिकर्ता, 400 स्टार्टअप और अन्य हितधारक शामिल होंगे।

स्टार्टअप कार्यक्रम ‘एस्पायर’ शुरू कर रहा आईएमसी
आईएमसी 2023 का थीम ‘वैश्विक डिजिटल नवाचार’ है। इसका लक्ष्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के विकासकर्ता, निर्माता और निर्यातक के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है। तीन दिवसीय कांग्रेस में 5जी, 6जी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी प्रौद्योगिकियों पर प्रकाश डाला जाएगा और सेमीकंडक्टर उद्योग, हरित प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा आदि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस साल, आईएमसी एक स्टार्टअप कार्यक्रम ‘एस्पायर’ शुरू कर रहा है। यह कार्यक्रम नई उद्यमिता पहल और सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टार्टअप, निवेशकों और स्थापित व्यवसायों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देगा।

E-Magazine