नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पूर्व कप्तान इनिवलप्पिल मणि विजयन ने भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान को भारत के उत्साही फुटबॉल प्रशंसकों को समर्पित किया है।
विजयन पद्मश्री से सम्मानित होने वाले नौवें भारतीय फुटबॉलर हैं, उनसे पहले गोस्थो पॉल, सैलेन मन्ना, चुन्नी गोस्वामी, पीके बनर्जी, बाइचुंग भूटिया, सुनील छेत्री, बेमबेम देवी और ब्रह्मानंद संखवालकर को यह सम्मान मिल चुका है।
पुरस्कारों की सूची शनिवार देर शाम आधिकारिक रूप से घोषित की गई। इसके बाद विजयन के फोन की घंटी बजती रही। उन्हें बधाई देने वालों में केरल के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री, वरिष्ठ राजनेता और सरकारी अधिकारी, शीर्ष फुटबॉल अधिकारी, मौजूदा और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और उनके मित्र शामिल थे।
लेकिन प्रशंसा और सुर्खियों के बीच, 1990 के दशक के सबसे चतुर और सफल फॉरवर्ड ने एक पल के लिए भी उन लोगों को नहीं भुलाया, जो हर दिन तूफान, बारिश या चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना फुटबॉल का खेल देखने के लिए मैदान पर आते हैं।
विजयन ने एआईएफएफडॉटकॉम से कहा, “मैं अपना पुरस्कार देश के हर फुटबॉल प्रशंसक को समर्पित करता हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं।मुझे यकीन नहीं है कि मैं एक फुटबॉलर के रूप में कितना अच्छा था। लेकिन प्रशंसकों से मुझे जो प्यार मिला, वह मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। वे ही लोग हैं जो इस खूबसूरत खेल को इस ऊंचाई तक ले जाने के लिए जिम्मेदार हैं। “
विजयन, जिन्होंने 88 बार सीनियर भारतीय टीम की जर्सी पहनी और 39 गोल किए, ने कहा, “हां, मैं खुश हूं, बेहद खुश हूं। जब आपकी सेवाओं को मान्यता मिलती है तो आपको संतुष्ट होना चाहिए। मुझे नहीं पता कि यह पुरस्कार भारतीय फुटबॉल की कितनी मदद करेगा। साथ ही, यह देश के कुछ हिस्सों में कुछ युवाओं को फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। अगर ऐसा है, तो इससे मुझे संतुष्टि का गहरा अहसास होगा। ”
जनवरी 1991 में तिरुवनंतपुरम, केरल में नेहरू कप में रोमानिया के खिलाफ़ अपना राष्ट्रीय टीम का सफ़र शुरू करने वाले विजयन 12 साल तक टीम की रीढ़ बने रहे। अक्टूबर 2003 में हैदराबाद में एफ्रो-एशियन गेम्स के फ़ाइनल के बाद जब उन्होंने अपने जूते लटकाए, तब तक वे मैदान पर एक महान व्यक्ति बन चुके थे, शायद भारतीय फ़ुटबॉल में सबसे ज़्यादा मांग वाले व्यक्ति।
उन्होंने बाइचुंग भूटिया के साथ मिलकर एक घातक आक्रमणकारी जोड़ी बनाई, जिसने एक समय में कई डिफेंस के मन में डर पैदा कर दिया था।
पद्मश्री पुरस्कार उनके शानदार करियर की एक और उपलब्धि है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारत की सबसे तेज हैट्रिक (पाकिस्तान के खिलाफ, 1999 एसएएफ गेम्स) बनाने वाले विजयन को तीन बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर (1992, 1997, 2000) चुना गया और 2003 में उन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
–आईएएनएस
आरआर/