बकरी फार्म में चल रहे अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़, कई हथियार बरामद, पांच गिरफ्तार

बकरी फार्म में चल रहे अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़, कई हथियार बरामद, पांच गिरफ्तार

मुंगेर, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक बकरी फार्म की आड़ में चलाए जा रहे अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से कई हथियार और हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने हथियार बनाने वाले पांच कारीगरों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेटिया बंबर थाना अंतर्गत बनैली स्थित सर्वेश कुमार के बकरी पालन फार्म पर छापेमारी की गई। यहां बकरी फार्म के घर के नीचे तहखाना बनाकर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हथियार बना रहे पांच कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियारों को बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7 देसी पिस्तौल, 5 बेस मशीन, 5 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 9 मैगजीन, 16 अर्द्धनिर्मित मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

E-Magazine