इलैयाराजा लंदन के इवेंटिम अपोलो थिएटर में प्रस्तुत करेंगे अपनी पहली वेस्टर्न क्लासिकल सिम्फनी


चेन्नई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। देश के मशहूर संगीतकार इलैयाराजा ने घोषणा की है कि इस साल आठ मार्च को लंदन के इवेंटिम अपोलो थिएटर में अपनी पहली वेस्टर्न क्लासिकल सिम्फनी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि इलैयाराजा के साथ इसमें विश्व प्रसिद्ध रॉयल फिलहारमोनिक कॉन्सर्ट ऑर्केस्ट्रा भी शामिल होगा।

इस अवसर पर इलैयाराजा लोकप्रिय गीतों के विशेष ऑर्केस्ट्रा वर्जन को प्रस्तुत करेंगे।

अपने एक्स हैंडल पर इलैयाराजा ने एक वीडियो पोस्ट कर प्रशंसकों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक पल होगा। आठ मार्च को लंदन के इवेंटिम अपोलो थिएटर में पहले भारतीय के रूप में मैं अपनी पहली पश्चिमी शास्त्रीय सिम्फनी प्रस्तुत करने जा रहा हूं, जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे प्रस्तुत करने के लिए वहां मौजूद रहूंगा और लंदन के रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा के साथ एक खास प्रस्तुति दूंगा। आप लोग इसे मिस न करें। इतिहास बनते देखने के लिए वहां मौजूद रहें।”

निर्माताओं ने हाल ही में एक नया वीडियो जारी किया था, जिसमें इलैयाराजा की पहली अंग्रेजी शास्त्रीय सिम्फनी ‘वैलिएंट’ के निर्माण की झलक दिखाई गई थी।

सिम्फनी को रॉयल स्कॉटिश नेशनल ऑर्केस्ट्रा में रिकॉर्ड किया गया था। पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप में इलैयाराजा रॉयल स्कॉटिश नेशनल ऑर्केस्ट्रा के संगीतकारों से बात करते दिखाई दिए।

वीडियो में वह कहते नजर आए, “हर दिन मैं एक गाना या फिल्म स्कोर रिकॉर्ड करता था। मैं एक फिल्म संगीतकार हूं। मैंने एक सिम्फनी लिखने के बारे में सोचा। जब लिखना शुरू किया तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप सभी के साथ रिकॉर्ड करूंगा। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। संगीत में कोई अच्छा या बुरा नहीं होता। हर एक नोट अपने आप में परिपूर्ण है।”

इससे पहले इलैयाराजा ने घोषणा कर बताया था कि वह अपनी दिवंगत बेटी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका भवतारिणी के नाम पर लड़कियों के लिए ऑर्केस्ट्रा बनाने जा रहे हैं। भवतारिणी का पिछले साल 47 साल की उम्र में निधन हो गया था।

12 फरवरी को भवतारिणी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में इलैयाराजा ने कहा कि भवतारिणी की इच्छा थी कि वह लड़कियों का ऑर्केस्ट्रा बनाए। बेटी ने उनसे कहा था कि वह एक ऑर्केस्ट्रा शुरू करना चाहती है। इलैयाराजा बेटी की अंतिम इच्छा को पूरा करेंगे।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button