क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में लुढ़का आईआईटी

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (विषयवार) 2024 में आईआईटी कानपुर की रैंक लुढ़क गई है। संस्थान को इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी वर्ग में 93वां स्थान मिला है जबकि बीते साल रैंक 85वीं थी। संस्थान को विश्व में इस बार इलेक्ट्रिकल में 96वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल रैंक 87वीं मिली थी।

कंप्यूटर साइंस में रैंक सुधरी है। इस बार विश्व में 84वां स्थान मिला है जबकि बीते साल रैंक 96वीं थी। देश में कंप्यूटर साइंस में तीसरा और इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग में पांचवां स्थान मिला है। बुधवार को जारी हुई रैंकिंग में इंजीनियरिंग की कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में संस्थान को दुनिया के टॉप-100 संस्थान में शामिल किया गया है।

रैंकिंग सूची में पांच वर्ग में अलग-अलग रैंक दी गई है। इसमें इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नेचुरल साइंस, सोशल साइंसेज एंड मैनेजमेंट, आर्ट एंड ह्युमैनिटीज और लाइफ साइंसेस एंड मेडिसिन है। इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आईआईटी कानपुर को देश में पांचवां स्थान पर रहा। इसी तरह सोशल साइंसेज एंड मैनेजमेंट वर्ग में वैश्विक रैंक 389वीं और देश में 10वां स्थान है। संस्थान ने इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांच में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रिकल में बेहतरीन प्रदर्शन

ब्रांच    वैश्विक रैंकदेश में रैंक
कंप्यूटर साइंस843
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग965
मैकेनिकल इंजीनियरिंग1016
गणित1062
केमिकल इंजीनियरिंग101 से 1505
भौतिक विज्ञान151-2005
रसायन विज्ञान151-2005
सिविल इंजीनियरिंग 51-1003

Show More
Back to top button