आईफा : पति श्रीराम नेने संग पहुंचीं माधुरी दीक्षित, बताया-क्यों किया ‘मिसेज देशपांडे’ का चयन

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के साथ जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 25वें सीजन में शिरकत कीं, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के बारे में बात की।
अभिनेत्री ग्रीन कार्पेट पर पफ्ड स्लीव्स वाली ब्लैक गाउन पहने नजर आईं, वहीं उनके पति ब्लैक सूट में नजर आए। अवॉर्ड फंक्शन में माधुरी मीडिया से मुखातिब हुईं, जहां अपनी अपकमिंग सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “जब मुझे ये रोल ऑफर हुआ, तो मुझे लगा कि इसमें कुछ ऐसा है, जिसे निभाना मैं पसंद करूंगी, क्योंकि यह मेरे अभिनय के एक अलग हिस्से को भी दिखाता है और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं।”
‘मिसेज देशपांडे’ एक साइको- थ्रिलर सीरीज है, जिसमें माधुरी दीक्षित एक सीरियल किलर की भूमिका में हैं। यह शो एक फ्रेंच सीरीज का रीमेक है, जिसका निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है।
अभिनेत्री ने कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित करने वाले आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “आईफा में आना अद्भुत है। ओटीटी के जरिए क्रिएटर्स को वह बनाने की आजादी दी है, जो वे चाहते हैं और यह उन्हें अपनी तरह से एक कहानी कहने की आजादी भी देती है। इसने बहुत सारी प्रतिभाओं को पहचान दी। हम ओटीटी के माध्यम से दुनिया भर की कहानियों से रूबरू हुए हैं, यहां तक कि विदेशों से भी लोग हमारी फिल्में, सीरीज व कंटेंट को देख पाते हैं।”
आईफा 2025 में करण जौहर के साथ ही करीना कपूर, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, उर्फी जावेद, करिश्मा तन्ना, कार्तिक आर्यन समेत कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए।
बता दें, रविवार की शाम आईफा अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म ‘शोले’ की 50वीं सालगिरह पर खास समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग राज मंदिर सिनेमा में की जाएगी। कार्तिक आर्यन शो को होस्ट करेंगे। शो में अभिनेता शाहरुख खान, करीना कपूर खान भी प्रस्तुति देंगे।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी