अगर 'बंटोगे तो कटोगे' नारा सही है तो देश भी बंटेगा : सनातन पांडेय


बलिया, 3 नवंबर (आईएएनएस)। देश भर में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे पर अब उत्तर प्रदेश के बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर यह नारा सही है तो देश भी बंटेगा।

सनातन पांडेय ने रविवार को कहा, “अगर उनका नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ सही है तो देश भी बंटेगा। दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह पहले से नियोजित है, ताकि देश का एक और बंटवारा हो। यह भाजपा की प्लानिंग है।”

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “जो उनके मन में चल रहा है, वही बाहर आ रहा है। ये लोग सिर्फ देश को बांटने की राजनीति करते हैं। हम भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहते हैं, लेकिन जब लोकतंत्र की बात आती है तो उन्हें वोट की राजनीति करनी है।”

सपा सांसद ने बहराइच हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, “किसी के शासन में अपने कार्यकर्ताओं को यह अनुमति दे दी जाए कि लोगों के मकान उजाड़ दो… जो कुछ हो रहा है, वह सिर्फ भाजपा के इशारे पर हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं। इस लोकतंत्र में अगर सरकार है तो उसे अपने दायरे में रहकर ही कार्य करना चाहिए, उसके लिए न्यायपालिका बनाई गई है। यहां देश के संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है।”

सनातन पांडेय ने बलिया महोत्सव 2024 को लेकर बलिया प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बलिया महोत्सव किसी का व्यक्तिगत नहीं है। मैं इस जनपद का सांसद हूं और लाखों लोगों ने मुझे वोट देकर सांसद बनाया है। यह न केवल मेरा अपमान है बल्कि बलिया की जनता का भी अपमान है।”

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे


Show More
Back to top button