एसआईआर पर सवाल पूछेंगे, जवाब नहीं मिलेगा तो विरोध करेंगे : सुरेंद्र राजपूत


लखनऊ, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने 12 राज्यों में होने वाले एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में हुए एसआईआर को लेकर हम लोगों ने सवाल पूछे थे, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला है।

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए एसआईआर की घोषणा की है। 12 राज्यों में एसआईआर में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ के अलावा अंडमान और निकोबार को कवर किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आईएएनएस से बातचीत में आयोग की ओर से एसआईआर की घोषणा किए जाने पर कहा कि बहुत ही कानूनी और उचित तरीके से की जानी चाहिए, जो समझ में आता है। लेकिन, बिहार में जहां इसे लागू किया गया था, सभी प्रश्न अभी भी अनुत्तरित क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बिहार में एसआईआर के बारे में जवाब देना चाहिए। उन्हें हमें बताना चाहिए कि कितने नए मतदाता जोड़े गए हैं, कितने घुसपैठियों के वोट रोके गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कराए गए एसआईआर में चुनाव आयोग स्पष्ट करे कि मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में कैसे बने हुए हैं, जबकि जीवित लोगों के नाम क्यों काटे गए।

उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से राजनीतिक दलों को जवाब न देने की तानाशाही प्रवृत्ति का हम कड़ा विरोध करेंगे।

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पहले चरण के अंतर्गत बिहार में हुए एसआईआर पर किसी राजनीतिक दल द्वारा विरोध नहीं करने की बात कही है। उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पहले चरण के एसआईआर में आयोग के पास शून्य आपत्ति आई। ऐसे में विरोध करने वालों ने क्या जनता को गुमराह करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ऐसा नहीं मानता कि बिहार में एसआईआर का किसी राजनीतिक दल ने विरोध किया, क्योंकि जमीनी स्तर पर 1.6 लाख बूथ लेवल एजेंट्स ने सक्रिय तौर पर बूथ लेवल अधिकारियों और मतदाताओं के साथ मिलकर काम किया।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button