रणवीर इलाहाबादिया को अगर संसदीय समिति भेजती है समन, तो होना होगा पेश : रवि किशन


नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर भाजपा सांसद रवि किशन ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया। अगर आईटी मामलों की संसदीय समिति उन्हें समन भेजती है तो उनको पेश होना होगा।

वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि रणवीर इलाहाबाद‍िया और अन्‍य ने माता-पिता और उनके रिश्ते के बारे में अनुचित टिप्पणी की। यह एक चलन बन गया है और इस तरह के व्यवहार पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। पॉडकास्ट, सोशल मीडिया और यूट्यूबर्स जैसे प्लेटफार्मों पर सेंसरशिप लगाई जानी चाहिए। अगर ऐसे व्यक्ति नकारात्मकता फैलाना जारी रखते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

उधर, भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि कुछ जगहों पर कुछ दिक्कतें हैं, लेकिन कई इलाकों में कोई समस्या नहीं है। बड़ी संख्या में लोग वहां जा रहे हैं। आम लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा है, क्योंकि हर कोई 26 तारीख से पहले पवित्र स्नान करना चाहता है। इसलिए भीड़ बढ़ रही है। घटना हुई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा महाकुंभ विफल हो गया है। सीएम योगी और उनकी सरकार ने सब कुछ बहुत अच्छे से प्रबंधित किया है।

एक अन्‍य घटनाक्रम में द‍िल्‍ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की बैठक की। यह बैठक दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में हुई।

इस बैठक के बारे में आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि कुछ लोगों ने पंजाब को अपना निजी एटीएम बना लिया है। रेत खनन हर जगह खुलेआम हो रहा है। ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यापक भ्रष्टाचार है और रियल एस्टेट डेवलपर्स से जबरन वसूली की जा रही है। इससे पंजाब के लोगों और पंजाब के कई विधायकों में गुस्सा है। अरविंद केजरीवाल ने अपने गुंडे विभव कुमार को पंजाब के मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। कई महीनों से उनका गुंडा वहां क्या कर रहा है।

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि पंजाब से लूटा हुआ पैसा दिल्ली लाया जा रहा है। दिल्ली में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जाने का प्लान बनाया है। वह अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए इस तरह की योजना पर विचार कर रहे है। पंजाब के विधायकों में उनके खिलाफ गुस्सा है। केजरीवाल सुधर जाएं नहीं तो दिल्ली के बाद पंजाब की जनता ने उन्हें सुधारने का मन बना लिया है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button