पाकिस्तान : सुरंग में फंसी ट्रेन बीएलए के कब्जे में, चरमंथियों की धमकी – कोई भी कार्रवाई हुई तो यात्रियों को मार देंगे

इस्लामाबाद, 11 मार्च, (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रेन पर हमला कर अलगाववादी चरमपंथी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 100 से अधिक लोगों को बंधक बनाया है। बीएलए का कहना है कि उसके एक्शन में 6 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं।
अलगाववादी चरमपंथी ग्रुप ने धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया गया तो सभी बंधकों की हत्या कर दी जाएगी।
बंधकों की सही संख्या क्या है इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि बीएलए ने एक बयान में दावा किया है उसके कब्जे में 100 से अधिक बंधक हैं। उसने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर देने का भी दावा किया है। ग्रुप का कहना है कि बंधकों में कई सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं।
बीएलए का कहना है कि उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा. लड़ाकों ने तुरंत ट्रेन पर कब्जा कर लिया। बताया जा रहा है कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस में 300 से 400 यात्री सफर कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने ट्रेन को एक सुरंग के अंदर रोक दिया। बीएलए का कहना है कि ट्रेन उसके कब्जे में है।
सरकार ने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश शुरू कर दी है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। हालांकि इस इलाके में नेट की समस्या है जिसकी वजह से इलाके में संपर्क स्थापित करने में मुश्किल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने जमीनी हमले और हवाई बमबारी से जवाबी कार्रवाई की है। हालांकि आतंकवादी सेना के जमीनी अभियान को रोकने में कामयाब रहे हैं।
बता दें बीएलए बलूचिस्तान की आजादी चाहता है। यह कई जातीय विद्रोही समूहों में से सबसे बड़ा है, जिसने दशकों से पाकिस्तान सरकार से लड़ाई लड़ी है। संगठन का कहना है कि सरकार बलूचिस्तान के समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों का अनुचित तरीके से दोहन कर रही है।
बीएलए को पाकिस्तान, ईरान, चीन, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ ने आतंकी संगठन घोषित किया है।
–आईएएनएस
एमके/