आईईपीएफए ने 'निवेशक शिविर' का आयोजन किया, 900 से अधिक लोगों ने लिया भाग

बेंगलुरु, 6 जनवरी (आईएएनएस)। आईईपीएफए ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की साझेदारी में मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (एमआईआई) के साथ मिलकर बेंगलुरु में ‘निवेशक शिविर’ का आयोजन किया। यह जानकारी सरकार की ओर से मंगलवार को दी गई।
कारपोरेट कार्य मंत्रालय ने तहत आने वाली इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (आईईपीएफए) अपने प्रचार, शिक्षा और रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से निवेशकों में जागरुकता फैलाने और उन्हें सुरक्षित रखने का काम करती है।
निवेशक शिविर, आईईपीएफए की राष्ट्रव्यापी प्रचार श्रृंखला का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य उन शहरों पर ध्यान केंद्रित करना था जहां बड़ी मात्रा में लावारिस निवेश मौजूद हैं।
एक दिवसीय शिविर में कर्नाटक भर के निवेशकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उन्हें शिकायत निवारण, दावा प्रक्रिया में सहायता और निवेशक सेवा सहायता के लिए एक ही स्थान पर समाधान उपलब्ध हुआ।
अथॉरिटी ने बताया कि बेंगलुरु और आसपास के क्षेत्रों से 900 से अधिक निवेशकों और दावेदारों ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसका उद्देश्य प्रत्यक्ष सुविधा और मौके पर सहायता के माध्यम से निवेशकों को सेवाएं सुलभ बनाना था।
पुणे, हैदराबाद, जयपुर और अमृतसर में सफल आयोजनों के बाद, बेंगलुरु इस निवेशक-केंद्रित पहल की मेजबानी करने वाला अगला शहर बन गया है, जो पूरे भारत में निवेशक-केंद्रित, पारदर्शी और सुलभ वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए आईईपीएफए की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
निवेशक शिविर ने छह से सात वर्षों से लंबित अनक्लेम्ड डिविडेंड और शेयरों के लिए प्रत्यक्ष सुविधा प्रदान की, मौके पर ही केवाईसी और नामांकन संबंधी अपडेट उपलब्ध कराए और लंबित आईईपीएफए दावों के मुद्दों का समाधान किया।
अथॉरिटी के अनुसार, हितधारक कंपनियों और आरटीए द्वारा समर्पित कियोस्क स्थापित किए गए थे, जिससे निवेशकों को अधिकारियों से सीधे बातचीत करने और प्रक्रिया से बिचौलियों को हटाने में मदद मिली।
सैकड़ों प्रतिभागियों को कंपनी प्रतिनिधियों, सड़क यातायात बीमा कंपनियों (आरटीए) और आईईपीएफए एवं सेबी के अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क से लाभ हुआ। इस पहल को इसकी दक्षता, पारदर्शिता और शिकायतों के समाधान में इसकी प्रभावशीलता के लिए व्यापक सराहना मिली, जबकि आमतौर पर शिकायतों के समाधान में महीनों लग जाते हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इसके अतिरिक्त, आईईपीएफए ने निवेशकों की जागरूकता बढ़ाने और दावों के सुगम समाधान को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से “आईईपीएफए दावों और निवेशक सेवाओं के लिए एक संपूर्ण मार्गदर्शिका” नामक एक जानकारीपूर्ण पुस्तिका भी लॉन्च की है।
–आईएएनएस
एबीएस/