तेल अवीव, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को हमास की शेजाया बटालियन को आत्मसमर्पण करने या बटालियन के मारे गए कमांडर विसम फरहत के भाग्य का सामना करने की चेतावनी दी।
आईडीएफ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाई अद्राई ने एक्स पर लिखा, ”यह फाइनल नोटिस है, आप सभी निशाने पर हैं।”
उन्होंने उस बटालियन के कमांडर की तस्वीरें भी साझा कीं जो उत्तरी गाजा के शेजाया इलाके से काम कर रही थी।
आईडीएफ ने कहा कि सेना की 7वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने हमास के कई सदस्यों को मार गिराया है। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने जहाजों और सशस्त्र युद्ध केंद्रों सहित हमास के कई नौसैनिक प्रतिष्ठानों को भी नष्ट कर दिया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके