तेल अवीव, 13 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोमवार को कहा कि उसने फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के एक वरिष्ठ नेता के घर में एक बच्चे के शयनकक्ष से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पीआईजे हमास की एक शाखा है जिसने 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हुए हमले में भाग लिया था।
आईडीएफ ने कहा कि बच्चे के शयनकक्ष में छिपे हथियारों के जखीरे और अन्य शस्त्रागार की खोज आईडीएफ 551वीं ब्रिगेड ने की है।
हालाँकि, आईडीएफ ने फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद नेता का नाम नहीं बताया है।
आईडीएफ ने कहा कि उसने उत्तरी गाजा में अल-शती शिविर में आबादी वाले इलाकों के भीतर हमास के बुनियादी ढांचे की भी खोज की है।
आईडीएफ ने कहा, “इसमें अबू बकर अल सिद्दीक मस्जिद के अंदर का परिसर और अल-शती शिविर के अंदर स्थित अल-कुद्स विश्वविद्यालय भी शामिल है।”
आईडीएफ ने कहा कि उसने गाजा के अंदर विभिन्न छापों के दौरान हमास की खुफिया योजनाओं का भी पता लगाया है।
–आईएएनएस
एकेजे