आईडीएफ ने तेल अवीव पर हमास के दागे रॉकेटों को निष्क्रिय कर दिया (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)


तेल अवीव, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। हमास ने शनिवार को सप्ताह के सातवें दिन यहूदी धर्म के विश्राम दिवस शबात के दिन तेल अवीव को निशाना बनाकर कई रॉकेट दागे।

रॉकेटों को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के लौह गुंबद मिसाइल इंटरसेप्टर द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया।

इस बीच, आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यह गाजा में प्रवेश कर चुका है।

इजरायल के रक्षा मंत्री युव गैलेंट ने आईडीएफ के जमीनी हमले की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘पिछली रात’ गाजा में धरती हिली थी।

इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, मंत्री युएव गैलेंट और इज़राइल के सशस्त्र बलों के पूर्व प्रमुख बेनी गैंट्ज़ ने बैठक की, जिसमें आईडीएफ की परिचालन गतिविधियों के साथ-साथ मानवीय स्थिति पर चर्चा की गई।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button