तेल अवीव, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को सैनिकों ने लॉन्ग-रेंज ऐरो एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग करके लाल सागर के ऊपर रोक दिया था।
माना जा रहा है कि मिसाइल को यमन से लॉन्च किया गया था।
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से दक्षिणी शहर ईलात में सायरन बज गया, हालांकि आईडीएफ का कहना है कि मिसाइल ने इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया।
आईडीएफ ने कहा, “टारगेट इजरायली क्षेत्र में नहीं घुसा और इससे नागरिकों को कोई खतरा नहीं हुआ। प्रोटोकॉल के अनुसार अलर्ट एक्टिव कर दिया गया था।”
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम