गाजा से इजरायल की ओर दागे गए दो रॉकेट: आईडीएफ

गाजा से इजरायल की ओर दागे गए दो रॉकेट: आईडीएफ

यरूशलेम, 9 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से आतंकवादियों ने रविवार रात दक्षिणी इजरायली शहर अश्कलोन पर दो रॉकेट दागे।

आईडीएफ ने कहा, “उत्तरी गाजा से इजरायली क्षेत्र में घुसते हुए दो मिसाइलों की पहचान हो पाई। एक मिसाइल को इंटरसेप्ट कर दिया गया, जबकि दूसरा अश्कलोन के तट से समुद्र में गिर गया। रॉकेट के शहर में प्रवेश के साथ ही चेतावनी सायरन बजने लगे थे। इस हमले में किसी के घायल होने या किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।”

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए गाजा युद्ध के शुरुआती चरणों में अश्कलोन वो इजरायली शहर था जिसे सबसे ज्यादा टारगेट किया गया था। हालांकि, हाल ही में मिसाइल दागने की घटनाओं में काफी कमी आई है। रविवार से पहले तक यानि पिछले छह सप्ताह से इस तरह के अटैक की खबरें नहीं रिपोर्ट हुई थीं।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कतर, मिस्र और अमेरिका ने संकेत दिया है कि वे इजरायल और हमास के बीच एक नया युद्धविराम प्रस्ताव पेश करने के करीब हैं, जो इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों की रिहाई को भी सुनिश्चित करेगा।

दूसरी ओर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर “पूर्ण विजय” प्राप्त करने तक युद्ध जारी रखने की बार-बार कसम खाई है और गाजा पट्टी और मिस्र के बीच सीमा क्षेत्र से इजरायल द्वारा अपनी सेना वापस बुलाने की हमास और मिस्र की मांगों को खारिज कर दिया है।

आईडीएफ ने फिलिस्तीनी क्षेत्र से अपनी कई सेनाएं वापस बुला ली हैं, लेकिन रोजाना जमीनी और हवाई हमले जारी रखे हुए हैं।

–आईएएनएस

केआर/

E-Magazine