गाजा के अल-शिफा अस्पताल में तलाशी से बंधकों के बारे में जानकारी वाला लैपटॉप मिला : आईडीएफ


तेल अवीव, 16 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि गाजा के अल-शिफा अस्पताल में तलाशी और छापेमारी के दौरान उसे ऐसे लैपटॉप मिले हैं, जिनमें 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अगवा किए गए बंधकों के बारे में इनपुट और जानकारी है।

आईडीएफ ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अस्पताल में मरीज थे, लेकिन सेना “विवेक, धैर्य और संपूर्णता” के साथ अस्पताल में तलाशी ले रही थी।

आईडीएफ ने बयान में आगे कहा कि वह इस जानकारी के साथ तलाशी ले रहा था कि अस्पताल में और भी आतंकी बुनियादी ढांचे थे।

आईडीएफ ने आगे कहा कि सैनिकों को हमास आतंकी नेटवर्क की खुफिया सामग्री मिली है, जिसमें 7 अक्टूबर के हमलों के संबंध में भी जानकारी है।

आईडीएफ ने बयान में कहा कि उसने अस्पताल परिसर से कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

यह ध्यान दिया जा सकता है कि आईडीएफ और इजरायल रक्षा मंत्रालय हमेशा से यह कहते रहे हैं कि हमास अल-शिफा अस्पताल के भीतर एक आतंकी कमांड का संचालन कर रहा था और आतंकवादी समूह आईडीएफ की प्रगति को रोकने के लिए बच्चों सहित नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button