गाजा में एक और सैनिक की मौत, आँकड़ा 118 पर पहुंचा: आईडीएफ

गाजा में एक और सैनिक की मौत, आँकड़ा 118 पर पहुंचा: आईडीएफ

तेल अवीव, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिणी गाजा में उसका एक और सैनिक मारा गया है, जिससे गाजा में जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से जान गँवाने वाले आईडीएफ के सैनिकों की कुल संख्या 118 हो गई है।

आईडीएफ ने मृतक सैनिक की पहचान सार्जेंट प्रथम श्रेणी (रेस.) शाय उरीएल पिज़ेम (23) के रूप में की है। वह 401वीं बख़्तरबंद ब्रिगेड की 9वीं बटालियन में एक टैंक कमांडर था।

हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इज़रायल पर एक अप्रत्याशित हमले के बाद से जारी जवाबी कार्रवाई में इज़राइल ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर एक ज़मीनी आक्रमण शुरू किया था। हमास के हमले में 1,200 इज़राइली मारे गए और 200 से अधिक को बंधक बना लिया गया।

हमास और इज़रायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से 18 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine