आईडीएफ का दावा, गाजा के एक स्कूल में भारी मात्रा में हथियार मिले

आईडीएफ का दावा, गाजा के एक स्कूल में भारी मात्रा में हथियार मिले

तेल अवीव, 18 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को गाजा के एक स्कूल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिलने का दावा किया है।

आईडीएफ ने कहा कि उसकी विशिष्ट डोवदेवन इकाई ने एक हाई स्कूल में छापेमारी की। उसमें हथियारों और गोला-बारूद के साथ सैन्य उपकरण भी पाए।

आईडीएफ ने कहा कि उसने स्कूल में छापेमारी के दौरान हमास के कई सदस्यों को भी ढेर कर दिया।

इज़रायली सेना का कहना है कि हमास अपने सैन्य आदेशों की आड़ में अस्पतालों और स्कूलों का इस्तेमाल कर रहा है एवं नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

आईडीएफ ने छापेमारी के दौरान गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के परिसर से कथित हथियार बरामद करने का भी दावा किया है। अल-शिफा अस्पताल प्रबंधन और गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल के हमास के लिए कमांड सेंटर होने के आरोपों से इनकार किया है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine