आईएएनएस रिव्यू : 'तेजस' में कंगना रनौत का जज्बा देख कायल हुए फैंस, कर रहे जमकर तारीफ


फिल्म: तेजस

फिल्म की अवधि: 118 मिनट

लेखक: सर्वेश मेवाड़ा

निर्देशक: सर्वेश मेवाड़ा

निर्माता:आरएसवीपी/रॉनी स्क्रूवाला

कलाकार: कंगना रनौत, अंशुल चौहान , वरुण मित्रा , विशाक नायर और आशीष विद्यार्थी

आईएएनएस रेटिंग: ***1/2

मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस) कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘तेजस’ आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इसमें वह सब कुछ है जो आप एक पूर्ण देशभक्ति फिल्म में देखना चाहते हैं।

फिल्म में कंगना रनौत स्ट्रांग फाइटर जेट पायलट ‘तेजस गिल’ की भूमिका में है। उन्हें विमान उड़ाते हुए देखना और अपने खास अंदाज में डायलॉग्स बोलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो दर्शकों को एक्ट्रेस के प्रति आकर्षित कर देगा।

पूरी फिल्म में कंगना की दमदार एक्टिंग आपके दिल को छू जाएगी। यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। आरएसवीपी मूवीज की ओर से ‘उरी’ के बाद एक और जबरदस्त फिल्म है।

बहादुरी का साहसिक कार्य पूरी फिल्म को बांधे रखता है। यह दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ता है। प्रोडक्शन वेल्यू शानदार है और फिल्म देखने में आकर्षक है। शुरुआत से ही बीजीएम फिल्म के समग्र प्रभाव को बढ़ाता है।

आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म शुक्रवार 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button