मैं बस प्रोसेस पर काम कर रहा था : आकाशदीप


रांची, 23 फरवरी (आईएएनएस) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शुक्रवार को पहले दिन के बाद कहा कि उनके लिए कुछ नया नहीं था और वह बस प्रोसेस पर काम कर रहे थे ।

आकाशदीप ने पहले सत्र में इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट कर मेहमान टीम को झकझोर दिया। हालांकि इंग्लैंड ने अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ( नाबाद 106) के शानदार शतक से दिन की समाप्ति तक अपना स्कोर सात विकेट पर 302 रन पहुंचा दिया।

आकाश ने कहा,”मुझे पता नहीं कि मैंने पहले क्या किया, मैं हर मैच को यही सोच कर खेलता था कि यह मेरी ज़िंदगी का आख़िरी मैच है।”

जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिए जाने के बाद उनकी जगह मैदान पर उतरे आकाश ने कहा,”बुमराह भाई की सीख भी मेरे काम आई, मैं बस लाइन और लेंथ पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। मुझे इस बात का बुरा नहीं लग रहा था कि मेरा पहला विकेट था और गेंद नो बॉल हो गई बल्कि इसलिए क्योंकि इसके बाद वह बहुत अच्छा खेल रहे थे और मुझे इस बात का अफ़सोस हो रहा था कि कहीं मेरी गलती टीम को नुकसान ना पहुंचा दे।”

उन्होंने रांची के विकेट के लिए कहा,”विकेट अच्छी है, यहां पर हमें अधिक कोशिश करने की ज़रूरत नहीं है।”

तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपने पदार्पण मैच में 70 रन पर तीन विकेट, मोहम्मद सिराज ने 60 रन पर दो विकेट लिए जबकि आर अश्विन तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button