मैं फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के जरिए लोगों को एक प्रेरणादायक कहानी बताना चाहता था : अनुपम खेर

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच, दिल्ली में फिल्म का एक खास प्रीमियर हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं।
खेर ने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ झलकियां शेयर की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खेर फिल्म बनाने के अपने उद्देश्य के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए।
उन्होंने कहा, “मैं आपको इस फिल्म के बारे में थोड़ा बताना चाहता हूं, ये फिल्म आज के समय में क्यों अहम है। मैं सोच रहा था कि मैं ऐसी कौन सी प्रेरणादायक कहानी सुनाऊं, जो लोगों को कुछ बदलने के लिए प्रेरित कर सके, पर आज के समय में एक ऑटिस्टिक लड़की ही हमें अच्छाई के बारे में सिखा सकती है।”
खेर ने पोस्ट में लिखा, “पर्दे उठे और दिल भी उठे, जब लोग तन्वी द ग्रेट का जादू देखने आए। दिल्ली उमड़ पड़ी, भावुक हो गई और चुपचाप खड़ी हो गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, शेखर कपूर, रविशंकर प्रसाद और संजय जाजू जैसी मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में, इस फिल्म की कहानी को बहुत सम्मान और प्यार के साथ स्वीकार किया गया। तन्वी द ग्रेट इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”
‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर फिल्म की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह हर बच्चे को देखनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं अनुपम खेर को खास बच्चों पर आधारित इतनी खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए बधाई देती हूं। इस फिल्म का हर पल इतना भावुक करने वाला था कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह एक ऐसी फिल्म है, जो आज देश और दुनिया के हर बच्चे को देखनी चाहिए। दिल्ली सरकार की तरफ से, हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों को यह प्रेरणादायक, दिल को छू लेने वाली और देशभक्ति से भरी फिल्म दिखाना चाहेंगे।”
अनुपम खेर और इयान ग्लेन के साथ, फिल्म में शुभांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एनएस/एबीएम