मुझे 'गिरगिट' बनना पसंद है, जो किरदार के रंग में ढल जाए : दिब्येंदु भट्टाचार्य


मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज ‘पोचर’ में केरल वन विभाग के एक फील्ड डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य ने कहा है कि एक अभिनेता के रूप में, वह एक गिरगिट बनना पसंद करते हैं और चुनौती के रूप में सामने आने वाले किसी भी किरदार को निभाना पसंद करते हैं।

एक्टर ने मुंबई में शो के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ”मुझे गिरगिट बनना पसंद है, जो किसी भी किरदार में आसानी से रंग बदल सकता है। मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का प्रयास करता हूं।”

‘पोचर’ लगातार हाथियों की निर्दयी हत्याओं की मामलों की झलक पेश करता है। इसे अंतर्राष्ट्रीय एमी विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा निर्मित और निर्देशित किया गया है। इसके आठ पार्ट हैं, जिसमें निमिषा सजयन और रोशन मैथ्यू भी हैं। यह भारतीय इतिहास में हाथी दांत के अवैध शिकार के सबसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश करता है।

दिब्येंदु ने बताया कि कैसे एक्टिंग का प्रोफेशन और क्राफ्ट उन्हें कई जीवन जीने की अनुमति देता है और कैसे उनका काम समाज में बदलाव ला सकता है।

उन्होंने आगे कहा, “मैं एक कार्यकर्ता नहीं हूं, लेकिन मैं एक उद्देश्य के लिए समाज में योगदान करना चाहता हूं और मेरा पेशा मुझे एक अच्छे कारण में योगदान करने की अनुमति देता है, उदाहरण के लिए ‘पोचर’। यह शो बड़ी संख्या में दर्शकों को एक खास मैसेज भेजता है और उन्हें किसी घटना के बारे में जागरूक करता है।”

‘पोचर’ शो 23 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button